रायबरेली में रैली को संबोधित करेंगी सोनिया

नई दिल्ली: सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद अब दोनों पार्टियों ने कड़ी टक्कर देने का दावा किया है. दोनों दलों का दावा है कि उनके गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है. ऐसे में सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट मांगने का फैसला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 20 फरवरी को रायबरेली में रैली को संबोधित करेंगी. हालांकि, ये यूपी चुनाव में सोनिया की एकमात्र रैली होगी. गठबंधन में 105 सीटें कांग्रेस को मिली हैं और साथ ही अमेठी और रायबरेली की सभी ज्यादातर सीटें भी कांग्रेस के ही पास है. हालांकि कुछ सीटों पर विवाद भी है.

प्रियंका गांधी भी 14 फरवरी से रायबरेली और अमेठी में

इस बीच जानकारी यह भी है कि प्रियंका गांधी भी 14 फरवरी से रायबरेली और अमेठी में प्रचार शुरू करेंगी. प्रियंका 14 से 15 फरवरी तक रायबरेली में प्रचार करेंगी. 16 से 18 फरवरी तक अमेठी में प्रचार करेंगी. राहुल गांधी 18 को रायबरेली में रैली करेंगे.

और पढ़े-

प्रियंका की सभाओं से कांग्रेस जुटाएगी वोट

कांग्रेस ने ही किया डाॅ. मनमोहन सिंह का अपमान

5.28 की लैंबोरगिनी से विवाद में घिरे मुलायम के बेटे

आतंकी हमलों को रोकने में नाकाम रही है केंद्र सरकार

 

Related News