मुंबई : आज सुबह-सुबह सिंगर सोनू निगम ने कुछ ऐसे ट्वीट किए है, जिसको लेकर विवाद हो सकता है. सोनू निगम ने आज ट्वीट कर मस्जिद में होने वाली अजान का मुद्दा उठाया. सोनू निगम ने इसे लेकर ट्वीट किया कि, 'मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना होगा. कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.' सोनू निगम यही नहीं रुके आगे उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, 'जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है.' — Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017 इसके अलावा सोनू निगम ने कहा कि, 'मैं किसी भी मंदिर या गुरुद्वारा के इस कदम का सपोर्ट नहीं करता कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें.' सोनू निगम ने इसे गुंडागर्दी बताया. I don't believe in any temple or gurudwara using electricity To wake up people who don't follow the religion . Why then..? Honest? True? — Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017 गौरतलब है कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं. आजम बोले मुस्लिम शरीयत कानून ही मानेंगे पीएम मोदी बोले मुस्लिम बहनों को न्याय मिले, लेकिन सामाजिक टकराव न हो पर्सनल लॉ बोर्ड के फैसले का हुआ चहुंओर विरोध मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने कहा शरीया कानून में नहीं हो सकता किसी का हस्तक्षेप