दोस्तों अपने आज तक स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक मेगापिस्कल कैमरे के बारे में सुना होगा. जिनसे तस्वीरें लेने का आनंद ही बेहद ख़ास होता है, लेकिन क्या आपने कभी 48 MP का कैमरा वाला स्मार्टफोन के बारे में सुना है. शायद नहीं. तो आपको बता दें कि जल्द ही आपको 48MP का कैमरा मिलेगा, जो रात में भी 12MP कैमरे के पिक्चर की क्वालिटी देगा देखने को मिलेगा. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोनी 2019 में अपना नया स्मार्टफोन Sony IMX586 लांच करेगी. यहां नौकरी पाने का आज अंतिम अवसर, 31 हजार रु प्रतिमाह वेतन जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने दावा करते हुए कहा है कि इसी स्मार्टफोन से रात में भी तस्वीर लेने पर काफी अच्छी तस्वीर आती है. बता दें कि सोनी काफी बेहतरीन स्मार्टफोन बनाती है भारत में इसे स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है. शाओमी की दिवाली सेल : 1 रु में 2 स्मार्टफोन, TV और एसेसरीज पर छप्पड़फाड़ छूट सोनी सेंसर के साथ बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी का वादा कर रहा है और यह उच्च संवेदनशीलता और उच्च संतृप्ति सिग्नल स्तर दोनों के साथ दुनिया का पहला 0.8 माइक्रोन पिक्सेल आकार सेंसर हो सकता है. "यह छोटा पिक्सेल आकार नए उत्पाद को 48MP मेगापिक्सेल * 2 को एक कॉम्पैक्ट इकाई पर 8.0 मिमी विकर्ण के साथ वितरित करने की अनुमति प्रदान करता है. हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के और फीचर्स को लेकर जानकारी नहीं दी है. अब देखना यह होगा कि इस स्मार्टफोन में और कौन-कौन से अनु के फीचर्स पाए जाएंगे. यह भी पढ़ें... amazon great indian festival sale : Realme 1 मात्र 1340 रु में, साथ ही हिलाकर रख देंगे ये ऑफर्स भारतीयों के लिए उपलब्ध हुआ HONOR 8X , यहां से खरीदने पर मिलेगी बम्पर छूट FLIPKART : इस फ़ोन पर 8 हजार रु का छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, साथ ही कैशबैक और एक्सचें ऑफर यह कंपनी दे रही है 300 रु से भी कम में 31GB डाटा Flipkart की महासेल : Realme 2 pro पर 12,600 रु का एक्सचेंज ऑफर, साथ ही कई दमदार...