नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सजेड के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है की इसके लिए एंड्राइड का नूगा अपडेट 7.0 जारी कर दिया है. इस नये अपडेट के बाद आपको बहुत से नए फीचर्स मिलेंगे जैसे बैटरी सेवर , मल्टी विंडो आदि. इससे पहले मोटो ने अपने प्रीमियम फ़ोन के लिए नूगा अपडेट दिया है साथ ही HTC ने भी अपने कुछ स्मार्टफोन के लिए अपडेट जारी किया है. अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत 49,990 रुपए है. एक्सपीरिया एक्सजेड की डिटेल्स देखे तो डिस्प्ले 5.2 इंच फुल HD और 1920×1080 पिक्सल के साथ है. कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन भी है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर चिपसेट के साथ रैम 3GB और इंटरनल 64GB दी गयी है. वही कैमरा देखे तो रियर कैमरा सेंसर 23MP और फ्रंट कैमरा 13MP दिया गया है. 2,900 mAh बैटरी है इसके अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉअ, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट भी है. भारत में आ गया लेनोवो फैब 2 क्या है कीमत और डिटेल्स लीक हुई ब्लैकबेरी के की-बोर्ड स्मार्टफोन की डिटेल्स जाने क्या है खास