सोनी ने नया स्मार्टफोन लांच किया नये प्रोसेसर के साथ !

सोनी कंपनी के द्वारा अन्य स्मार्टफोन को चुनौती देते हुये भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लेस सोनी क्सपेरिआ एक्सजेड प्रीमियम को लांच किया है. भारतीय मार्केट में इस फ़ोन के साथ नये प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है.

सोनी एक्सपेरिया एक्सजेड प्रीमियम की कीमत 59,990 रूपये रखी है. कंपनी के इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग के आर्डर 2 जून से 9 जून तक चलने वाली है. कंपनी के प्री आर्डर कराने वाले ग्राहकों को उपहार स्वरुप 8,990 रूपये का ब्लूटूथ मुफ्त दिया जायेगा.

कंपनी के द्वारा लुमिनस क्रोम ओर डीप सी ब्लैक रंग में लांच किया. स्मार्टफोन के बुकिंग के लिये सोनी रिटेल, नमी मल्टी ब्रांड स्टोर ओर ईकॉमर्स साइट ऐमज़ॉन इंडिया पर यूजर बुक करवा पायेगे.

कंपनी के इस स्मार्टफोन जून में सार्वजनिक कर दिया जायेगा. प्रोसेसर के अल्वा हैंडसेट में डिस्प्लै, डिजाइन  ओर मोशन कैमरे को लेकर बड़े दावे किये है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.​

कौनसा एंड्राइड वर्जन हो सकता है रेडमी 5 ?

क्या रेडमी 5 और रेडमी 4 में कोई समानता होगी?

रेडमी 5 की कुछ तस्वीरें सामने आयी ये फीचर हो सकते है.

वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्राइड O वर्जन अपडेट.

जानिये सैमसंग नोटबुक 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन

Related News