हाल ही में बुधवार को सोनी इंडिआ कंपनी द्वारा अपना शोर रहित तकनीक से लैस हेडफोन 'डब्लूएच-1000एक्सएम3' लॉन्च किया गया हैं. बता दें कि इसे कंपनी ने बाजार में 29,990 रुपये कि कीमत के साथ पेश किया हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हेडफोन में हालिया विकसित एचडी शोर रहित प्रोसेसर 'क्यूएन1' लगाया गया है, जो पुराने प्रोसेसर के मुकाबले चार गुना तक ज्यादा काम करेगा. हालाँकि इस हेडफोन की कीमत काफी ज्यादा राखी गई हैं. सोनी इंडिया द्वारा बुधवार को लांच किए गए शोर रहित तकनीक से लैस हेडफोन 'डब्लूएच-1000एक्सएम3' को आप अमेजन से अपना बना सकते हैं. बता दें कि अमेजन और क्रोमा पर 11 से 18 अक्टूबर तक यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, जबकि सोनी केंद्रों व बड़ी दुकानों पर यह 18 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. 'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम3' एडेप्टिव साउंड कंट्रोल जैसे फीचर से लैस है, जो उपयोगकर्ताओं की शारीरिक स्थिति और गतिविधियों को अपने आप पकड़ लेता है.हेडफोन में 'सेंस इंजन' लगा है, जो उपयोगकर्ताओं को संगीत का एक अलग स्पर्श देता है. बता दें कि अमेजन कि सेल में इस पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा हैं. यह भी पढ़ें... 22 हजार रु का फायदा, अगर यहां से खरीदा iphone तो... 24 हजार रु का फ़ोन महज 4491 में, फ्लिपकार्ट दे रही है यह शानदार मौका इस महासेल में 8 हजार रु से भी कम में आपका हो सकता है OPPO का 21 हजार वाला फोन क्या आपको है खबर IDEA के 25 रु वाले प्लान की, मिलता है इतना कुछ ?