इस तरह साल का अंत करना चाह रहा है 'SONY', इस दमदार फ़ोन को करेगा लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony जल्द ही इस साल के अंत तक अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Sony xa2 plus लॉन्च करने वाले है. इससे पहले इसके कीमत, फीचर्स कि जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह फ़ोन attractive लुक और दमदार फीचर्स से लेस है. आइए जानते है इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में...

BSNL का नया धमाका ऑफर, JIO आस-पास भी नहीं

आपको बता दें कि सोनी का यह स्मार्टफोन 6.0 इंच फुल एच डी आई पी एस डिस्प्ले के साथ आएगा. इसका रेजुलेसन 1080×1920 है. डिस्प्ले में सुरक्षा के लिहाज से कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज रहेगी. इसमें आपको क्वालकोम स्नैपड्रेगन 630 का 2.2 ghz ओकता कोर प्रोसेसर भी मिलेगा. 

SAMSUNG का धांसू 'फोल्डेबल' स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में होगा लॉन्च

इसमें आपको 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लेस के साथ दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/1.9 अपरचर के साथ है. इस फ़ोन के कामत के बात के जाए तो आप इसे 22900 रूपए कि कीमत के साथ अपना बना सकते हैं. फ़ोन की बैटरी क्षमता 3580 एम एच की बताई जा रही है. जिससे कि फ़ोन क्विक चार्ज होगा. खास बात से आपको अवगत करा दें कि इसके रियर में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर

इस दिन भारत में लॉन्च होगा रेडमी S2

अपने 33 करोड़ यूजर्स को 'TWITTER' ने कहा इसे अभी बदलो, फिर मांग ली माफी

Related News