Sony नहीं करेगी अब महंगे फ़ोन का निर्माण

जापान की इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी के बारे में हाल ही में एक नयी जानकारी मिली है. जिसमे पता चला है कि जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी अब महंगे स्मार्टफोन का निर्माण नहीं करेगी. सोनी अब सस्ते फोन्स का ही निर्माण करेगी. सोनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वह अपने प्रीमियम स्टैण्डर्ड सेगमेंट में आने वाले फोंस को बंद कर रहा है, और भविष्य में वह महज़ फ्लैगशिप और मिड-रेंज में आने वाले फोंस पर ही अपना फोकस करने वाला है.

अगर आप सोनी के महंगे स्मार्टफोन खरीदने का शोक रखते है तो अब आने वाले समय में सोनी के महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकोगे और ना ही इनका इस्तेमाल कर सकोगे. सोनी ने अपनी घोषणा में कहा है कि वह आने वाले समय में 500 डॉलर कीमत में आने वाले फोंस का निर्माण नहीं करेगी. 

इसके पीछे कारण पिछले कुछ समय से सोनी के महंगे फोन्स की घटती लोकप्रियता भी हो सकती है. अब ये कदम अपने आप को एक बार से बाज़ार में शेयर और लोकप्रियता स्थापित करने के लिए उठाया जा रहा है.

पांच स्मार्टफोन्स की जिनकी प्राइस हुई कटौती

क्या सैमसंग फ्लैगशिप का अगला स्मार्टफोन यह होगा?

1000 रुपए से भी कम कीमत वाले ईयरफोन्स

Top 4 स्मार्टफोन परफॉरमेंस के पायदान पर !

 

Related News