Xperia XA1 होगा भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: हालही में सोनी ने भारत में अपने Xperia XA1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन पिछले साल आए Xperia XA का नेक्सट जनरेशन वर्जन है. कंपनी पहली बार स्मार्टफोन में MWC 2017 में अपने एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, एक्सपीरिया XZs और एक्सपीरिया XA1 Ultra के साथ उतारा है.

इस फ़ोन के फीचर की बात करे तो-

इस Sony Xperia XA1 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें 64-बिट मीडियाटेक हीलियो P20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है, इसमें एक्सटरनल मेमोरी 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगेगा.

इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो -

इस फोन में 23 मेगापिक्सल का मैन कैमरा Exmor RS इमेज सेंसर, हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24mm वाइड-ऐंगल लेंस, f/2.0 अपर्चर, 5x जूम और HDR मोड के साथ दिया है. इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. यह फोन 2300 mAh की बैटरी से लैस है. साथ ही इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट है सोनी Xperia XA1 की कीमत 19,990 रुपए रखी गई है, कंपनी की ओर से इस फोन के साथ Sony LIV का 3 महीने का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है.

वीडियोकॉन डिलाईट 11 प्लस स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

LG G6 की प्री बुकिंग भारत में चालू है !

Sharp ने किया Aquos Z3 लॉन्च

 

Related News