हाल में ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने अपने दमदार स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल Sony Xperia XZ Premium स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये बताई गयी है जिसे आप 2 जून से लगाकर 9 जून तक सोनी के रिटेल स्टोर, बड़े मल्टीब्रांड स्टोर और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर प्री-ऑर्डर कर सकते हो. इसके प्रे आर्डर करने वाले यूज़र्स को इस स्मार्टफोन के साथ 8,990 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर फ्री दिए जायेगा. बता दे कि भारत में लांच होने अला यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 से लैस है. Sony Xperia XZ Premium स्मार्टफोन को दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया गया है. इसमें 5.5 इंच का 4K हाई डायनमिक रेंज डिस्प्ले 2160x3840 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. Sony Xperia XZ Premium स्मार्टफोन के कैमरे में 19 मेगापिक्सल का रियर अौर 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर और 22 एमएम वाइड एंगल लेंस से लैस है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3230 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ जीपीएस, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, गूगल कास्ट, यूएसबी 3.1 टाइप सी पोर्ट और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए है. Honor 9 स्मार्टफोन भी होने वाला है लांच, जाने कौन सी Date को होगा लांच मोटोरोला का Moto Z2 Play स्मार्टफोन हुआ लांच 8GB रैम के साथ लांच हुआ नूबिया Z17 स्मार्टफोन मोबाइल पर चैट करने से सेहत हो सकती है प्रभावित मोटो ब्रांड के e4 प्लस स्मार्टफोन तीन कलर में लांच हो सकता है !