जापान की स्मार्टफोन निर्माता और मल्टिनेशनल कंपनी सोनी द्वारा घरेलू मार्केट में लांच किये गए अपने XPERIA XZ1 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया गया है. दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस Xperia XZ1 लॉन्च किया है. SONY XPERIA XZ1 स्मार्टफोन की कीमत 44,990 रुपए बताई गयी है. जिसे आज से आॅनलाइन व आॅफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ आॅफर्स भी पेश किए हैं. जिसमे सोनी Xperia XZ1 की खरीदी पर एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जायेगा. सोनी Xperia XZ1 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले एचडीआर सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है. इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ इस स्मार्टफोन में सोनी custom UI भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी की मोशन आई तकनीक के साथ 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके द्वारा 960fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे में 25mm लैंस, f/2.0 aperture, Electronic Image Stabilization (EIS) और 5-axis स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर दिए गए है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2,700 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ 3.5एमएम आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. 4,599 रुपए की कीमत में लांच हुआ Aqua Lions 2 स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास Nokia 8 स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लांच SelfiePro S41 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच LG G6 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती