दुनिया ने अब तक 2 ऐसे स्मार्टफोन देख लिए है, जिनमे कंपनी ने 48MP का रियर कैमरा दिया है. वहीं अब शानदार स्मार्टफोन कंपनी Sony अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia XZ4 लॉन्च करने ज रही है. लॉन्च होने के साथ ही यह दुनिया का सबसे खास स्मार्टफोन बन जाएगा. आपको बता दें कि इसमें कंपनी ने 52MP कैमरा शामिल किया है. अब तक दुनिया ने Redmi Note 7 और Honor View 20 को देखा है. दोनों में 48 MP का कैमरा है. जबकि इन दोनों को पछाड़ते हुए अब Sony Xperia XZ4 52 MP रियर कैमरा के साथ आएगा. कहा जा रहा है कि फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा. कंपनी Barcelona में होने वाले MWC 2019 इवेंट में अपने इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xperia XZ सीरीज़ का यह चौथा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इसके अन्य फीचर पर नजर डाली जाए तो Sony Xperia XZ4 के में 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.5 इंच QHD डिस्प्ले हो सकती है. 6 GB RAM के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4,400 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ भी यह दस्तक दे सकता है. यह फोन आपको Qualcomm Snapdragon 855 SoC के साथ देखने को मिल सकता है. फेसबुक को एप्पल ने दिखाए तेवर, बंद किया रिसर्च एप बजट 2019 : इन एप्स का इस्तेमाल कर आप लगा सकते हैं इनकम टैक्स का हिसाब iphone और Pixel को इस मामले में कड़ी टक्कर देता है शाओमी का यह खूबसूरत स्मार्टफोन तय हुई तारीख, भारत में इस दिन आ रहा है Redmi Note 7