'बेटा...तुम्हारा हाथ दर्द करेगा...', बच्चे को हाथ लहराते देख PM मोदी ने लुटाया प्यार

झाबुआ: पीएम नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का आरम्भ किया। इसके चलते प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए कई बातें कही। प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा के चलते एक बच्चे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का अद्भुत प्यार भी दिखाई दिया। दरअसल, जब प्रधानमंत्री मोदी मंच से अपना संबोधन दे रहे थे तब यह बच्चा अपने हाथ हिला कर प्रधानमंत्री मोदी की ओर इशारा कर रहा था। मंच से पीएम मोदी की नजर इस बच्चे पर पड़ी। तत्पश्चात, प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे से कहा, 'बेटा...तुम्हारा हाथ दर्द करने लगेगा, तूने बहुत किया।'

तत्पश्चात, प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे की ओर अपने हाथ हिलाते हुए कहा, 'मिल गया मुझे...बेटा...मिल गया, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया। अब तुम्हारा हाथ दर्द कर गया बेटा। अब हाथ नीचे करो, मुझे मिल गया है।' फिर अपने रिश्तेदार के कंधे पर सवार इस बच्चे ने अपने हाथ नीचे कर लिया। बच्चे के हाथ नीचे करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'शाबाश समझदार हो।' पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस रैली में कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के हितों के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्षी कांग्रेस को केवल चुनाव के वक़्त ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं। पीएम मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं झाबुआ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं, बल्कि आपका सेवक बनकर आया हूं। हमारी डबल इंजन सरकार मध्य प्रदेश में दोगुनी गति से काम कर रही है।'' कुछ ही माहों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस वर्ष पीएम मोदी की मध्य प्रदेश की यह पहली यात्रा है। उन्होंने कहा, ''हमने वोट के लिए नहीं, बल्कि आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान आरम्भ किया है।'' उन्होंने कहा, '' कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के वक़्त ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं।'' पीएम मोदी ने कहा, '' कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो लोगों को लूटने का काम करती है तथा जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाने का काम करती है।'' उन्होंने कहा, ''लूट एवं फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन है।'' 

'कांग्रेस पहले इस देश को बैंकरप्ट करना चाहती थी लेकिन...', आचार्य प्रमोद कृष्णम के सस्पेंशन पर बोले सिंधिया

'कोई आए तो ठीक, न आए तो ठीक...', INDIA गठबंधन पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा ऐलान

'ये पीएम मोदी की वजह से ही हो पाया..', कतर में मौत की सजा पाए पूर्व नौसैनिक लौटे भारत, एयरपोर्ट पर उतारते ही कही ये बात

Related News