देश को जल्द मिलेगी एक और स्वदेशी वैक्सीन, 12 से 18 साल के बच्चों के लिए होगी उपलब्‍ध

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच शीघ्र ही देश को स्‍वदेशी दवा कंपनी Zydus Cadila द्वारा विकसित किया गया एक नया कोरोना टीका प्राप्त होने वाला है। केंद्र ने इस सिलसिले में शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय को खबर दी है। Zydus Cadila ने टीके के लिए क्‍लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है। साथ-साथ यह वैक्‍सीन शीघ्र ही 12 से 18 वर्ष के किशोरवय लड़के-लड़कियों के लिए उपलब्ध होगी।

वही यह जानकारी ऐसे वक़्त में आई है, जब कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी वेव में बच्‍चों के अधिक प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस वैक्‍सीन की जानकारी देते हुए केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामे के माध्यम से कहा है, 'डीएनए वैक्‍सीन विकसित कर रही Zydus Cadila ने 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्‍चों में अपना क्‍लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया तथा अब इसे अनुमति प्राप्त होने की प्रतीक्षा है। शीघ्र ही यह इस आयु श्रेणी के बच्‍चों के लिए उपलब्‍ध होगा।'

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने 375 पन्नों के हलफनामे में बताया है कि सरकार विभिन्न कोरोना वैक्‍सीन के 135 करोड़ डोज खरीदने के लिए प्रकार कर रही है। इसमें कोविशील्ड के 50 करोड़ डोज, कोवैक्‍सीन के 40 करोड़ डोज,  स्पुतनिक वी वैक्सीन के 10 करोड़ डोज तथा जायडस कैडिला के 5 करोड़ डोज सम्मिलित हैं। यह डोज इस वर्ष अगस्‍त से दिसंबर माह के बीच खरीदे जाने हैं। केंद्र ने यह भी बताया है कि अब सभी आयु के लोग सीधे केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। 

कोरोना टीके का चमत्कार! वैक्सीनेशन के 1 घंटे बाद ही ठीक हुआ शख्स का लकवा

कोरोना के कम होते संक्रमण के बीच बंद हुआ सबसे बड़ा श्मशान घाट, जानिए क्यों?

यहां पर है बच्चों की फैक्ट्री, 40-42 लाख रुपये में पाए अपना पसंदीदा बच्चा

Related News