सूरत: गुजरात में पाटीदार आरक्षण कि आवाज़ बुलंद करने वाले हार्दिक पटेल की मां को लेकर वॉट्सएप पर अभद्र बातें पोस्ट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. एक कांस्टेबल ने इसे लेकर सूरत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कांस्टेबल का कहना है कि उसके मोबाइल नंबर को हैक करते हुए किसी ने हार्दिक के माता के बारे में बुरी-बुरी बातें लिखकर साझा करा दीं है . साइबर सेल अब उस व्यक्ति का पता लगाने में जुट गई है. राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में ही फुटबॉल मैच के आयोजन की तैयारी जानकारी के मुताबिक, सूरत पुलिस दल में कार्यरत कांस्टेबल अश्विन डांगर के मोबाईल नंबर से किसी वॉट्सएप ग्रुप में हार्दिक पटेल की मां को लेकर अभद्र मैसेज साझा किए गए. जब यह बात फैली तो कांस्टेबल ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपना मोबाइल नंबर हैक किए जाने की शिकायत दर्ज करा दी. नए साल में ईपीएफ पर मिलने वाले ब्‍याज में हो सकती है बढ़ोतरी उसने शिकायत में बताया कि हार्दिक की माता उषाबेन पटेल के बारे में उसके मोबाइल नंबर से किसी ने गलत चीजें साझा कर दी हैं. इस पर सूरत स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में जांच की जा रही है. वहीं, अभद्र वॉट्सएप मैसेज को लेकर हार्दिक पटेल के समर्थकों में गुस्सा उबल पड़ा है. पाटीदार समाज के कई लोगों ने इस पर पुलिस के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है. साइबर सेल से जल्द ही अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किए जाने को कहा गया है. खबरें और भी:- आरबीआई ने घोषित किए ट्रेजरी बॉन्ड्स की नीलामी परिणाम सोने और चांदी ने लगाई छलांग, दोनों के भावों में तेजी आज देखने को मिला मार्केट में बड़ा उतार चढ़ाव