फोटोग्राफर ने बताया रियलिटी vs न्यूडिटी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ

आप किसी से भी अगर न्यूडिटी के बारे में बात करते हैं तो इसे अच्छा नहीं समझा जाता है. क्योकि ये उनके लिए एडल्ट बातों में शामिल होता है. अगर आर्टिस्ट भी कोई अच्छी कलाकारी करते हैं तो जिसमे न्यूड तो होते हैं लोग लेकिन उसका उद्देश्य कुछ अलग ही होता है फिर भी लोग उसमे गलत और नग्नता ढूंढ़ते हैं. जो समाज को भी पसंद नहीं आती.

ऐसे में कई बार सोशल मीडिया भी ऐसी चीज़ों को बैन कर देती है. आज कुछ और ऐसी ही तस्वीरें लेकर आये है हम आपके लिए जिसे एक फोटो आर्टिस्ट Sophia Vogel ने न्यूडिटी के विषय पर बनाया है. ये आर्ट एक ऐसा आर्ट है जिसे रोज़ की ज़िन्दगी से जोड़ा गया है यानी रोज़ जो हम काम करते हैं उसी पल को सेम तो सेम उन्होंने न्यूड टॉपिक से जोड़ा है.

इस फोटो आर्ट पर Sophia का कहना है कि 'मैं लोगों को इसके ज़रिये समझाना चाहती थी कि बिना कपड़ों के आप खुद को कुदरत के ज़्यादा करीब पाते हैं.' तो चलिए आपको दिखा देते हैं ऐसा ही कुछ आर्ट जो रोज़ की ज़िन्दगी को झलकाती है.

हर लड़की को अपने पार्टनर से छुपानी चाहिए ये बातें

राखी सावंत दुबई की ट्रिप पर बनी अमिताभ बच्चन, देखिए वीडियो

अजीबोगरीब - ये है जुड़वा दिखने वाले पति पत्नी

Related News