साउंड वन का नया ब्लूटूथ ईयरफोन हुआ लांच

दिल्ली: हांग-कांग की अॉडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने अपने नए X50 ब्लूटूथ ईयरफोन्स को भारत में लांच कर दिया है. साउंड वन के इस ईयरफोन में माइक भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी गई है. हालांकि ग्राहक इसे कुछ ऑफर के तहत 1,490 रुपये में खरीद सकेंगे.

साथ ही इन ईयरफोन के साथ ग्राहकों को 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. इच्छुक ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील, मिंत्रा और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है. X50 में ब्लूटूथ 4.1 के साथ 10mm के स्पीकर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये HD साउंड, पावरफुल बेस और क्रिस्टल क्लियर ट्रेबल जेनरेट करेंगे. इसमें नॉयस सप्रेशन टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो बाहरी आवाजों को दूर रख यूजर्स को बेहतर अनुभव देता है. 

इसके ईयरफोन के जरिए कॉल का भी रिस्पॉन्स दिया जा सकता है.  इसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz-20KHz है. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है. X50 स्पोर्ट्स ईयरफोन को वजन में हल्का बनाया गया है और इसका डिजाइन कॉन्पैक्ट है, ताकि इसे आसानी कानों में फिट किया जा सके. ये ईयरफोन वाटर रेसिस्टेंट, स्प्लैश प्रूफ और स्वेट प्रूफ है. इस नए ईयरफोन में 80mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है. जिससे अाप लगातार 6 घंटे कर म्यूजिक सुन सकते है. वहीं इसे पूरी तरह चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगेगा. साथ ही इसकी स्टैंडबाय टाइम 240 घंटे है.

इस तरह बढ़ाए अपने 4G नेट की स्पीड

नूबिया ने बाजार में उतारा नया गेमिंग स्मार्टफोन

डाउनलोड स्पीड के मामले में यह कंपनी है सबसे तेज

 

Related News