नई दिल्ली: जून माह के ख़त्म होने के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. और शायद भारतीय टीम को नया कोच मिल जाएगा. यहां शायद शब्द का प्रयोग हमने इसलिए किया है क्योकि अभी भी कुछ चांस है कि अनिल कुंबले को पुनः कप्तान बनाया जा सकता है. बताते चले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के चयन के लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी है, जिसमें सौरव, सचिन और वीवीएस लक्ष्मण हैं, और इन्हे ही टीम के लिए कोच को चुनना है. बताया जा रहा है कि कोच के लिए ये तीनों लंदन से ही इंटरव्यू लेंगे. सहवाग Skype के जरिए इंटरव्यू के लिए जुड़ेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोच के लिए उपयुक्त विकल्प माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने इस दौड़ से खुद के अलग रखा हुआ है, बता दे आपको एक न्यूज़ पेपर में छपी खबर के अनुसार सहवाग ने अपनी सीवी में सिर्फ दो लाइन लिखी है कि, इंडियन प्रीमियर लीग के Kings XI Punjab में मेंटर और कोच. इन लड़कों (भारतीय खिलाड़ियों) के साथ क्रिकेट खेल चुका हूं. सोते हुए धोनी की तस्वीर विराट कोहली के चैरिटी कार्यक्रम में पहुंचे विजय माल्या कोहली ने दिया पेप्सी को झटका, जो नहीं खाता-पीता उसका ऐड नहीं करूंगा