नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कप्तानों की लिस्ट में सौरव गागुंली का नाम ना लिख कर सबको हैरान कर दिया था. जिससे लोग उन्हें काफी कोस भी रहे है. शास्त्री की इस हरकत को उनकी सबसे बड़ी बेवकूफी करार दिया है. वही इस मुद्दे पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा कि शास्त्री को क्या गांगुली के आंकड़े नजर नहीं आते. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि शास्त्री सबके बारे में क्या सोचते हैं लेकिन अगर आप भारत के सफलतम कप्तानों की बात कर रहे हैं तो अपनी निजी सोच से ऐसे लोगों की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए जिन्होंने देश के क्रिकेट को बहुत कुछ दिया हो, ये एक सच्चे क्रिकेटर का अपमान है बता दे कि शास्त्री ने अपनी लिस्ट में धोनी को नंबर वन कैप्टन बताते हुए उन्हें 'दादा कप्तान' के नाम से नवाजा है लेकिन गांगुली को अपनी लिस्ट में शामिल ही नहीं किया है. जबकि अगर वास्तविकता देखी जाए तो धोनी के बाद सौरव गांगुली का ही नाम टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों की लिस्ट में आता है। करुण नायर का पहला शतक, भारत का 5 वां विकेट गिरा 2017 में ये 5 दिग्गज खिलाडी ले सकते है