सेंचुरियन : टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में अफ्रीका 335 रन पर आलआउट हो चुकी हैं. इस मुकाबले में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 और इशांत शर्मा ने तीन विकेट हासिल किया. अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 269/6 से आगे खेलना शुरू किया तो कप्तान डुप्लेसिस ने पुछल्ले बल्लेबाजों को साथ लेकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया हैं. अफ़्रीकी पारी 113.5 ओवर में ख़त्म हो गई . साउथ अफ्रीका की पारी मार्करम ,हाशिम अमला और कप्तान डुप्लेसिस के अर्धशतकों से सजी रही. भारतीय गेंदबाजी में अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किये. भारत के लिए आज के दिन की पहली सफलता मोहम्मद समी ने केशव महाराज को पार्थिव पटेल के हाथो कैच करवा के दिलवाई थी. भारत के बल्लेबाजों को बहुत ही संभल कर खेलना होगा, क्योकि टीम इस सीरीज़ में पहला टेस्ट हार कर पिछड़ रही हैं. भारत ने इस टेस्ट मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किये हैं. इशांत शर्मा को भुवनेश्वर की जगह खिलाया गया हैं, वही रिद्धिमान साहा की जगह पार्टिव पटेल ने ली. टीम में तीसरा चेंज लोकेश राहुल के रूप में किया गया जो शिखर धवन की जगह खेल रहे हैं. विराट को लेकर सहवाग का बड़ा बयान सेंचुरियन टेस्ट: दूसरे टेस्ट से भी रहाणे का पत्ता साफ साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों के नहाने पर पाबन्दी