जोहान्सबर्ग : श्रीलंका के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी गुरुवार को विश्व कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोकर्स के नाम से कुख्यात अफ्रीकी टीम की अगुवाई फाफ डू प्लेसी करेंगे। विकेटकीपिंग का जिम्मा क्विंटन डीकॉक संभालेंगे। अपने जीवन के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हाशिम हमला पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा जताया है। IPL 2019: आज दूसरे स्थान के लिए लड़ेंगे मुंबई और दिल्ली, पंत और रबाडा पर होगी निगाहें अमला भी टीम में शामिल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमला को टीम में शामिल करने से साफ हो गया कि रीजा हेंड्रिक्स के लिए इस टीम में कोई जगह नहीं बन पाई है। 29 वर्षीय हेंड्रिक्स को अमला के स्थान पर बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किए जाने की अटकलें चल रही थीं। हेंड्रिक्स ने अपने वन-डे इंटरनेशनल करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पहले ही वन-डे में सेंचुरी लगाई थी। हालांकि इसके बाद उनकी फॉर्म में भी गिरावट देखी गई। 18 वन-डे के बाद उनका बल्लेबाजी औसत 26 का है। ऋषभ पंत को नहीं मिला WC का टिकट, दिग्गजों ने ऐसे किया युवा खिलाड़ी का समर्थन फाफ है मध्यक्रम की जान इसी के साथ अमला के साथ ओपनिंग का जिम्मा एडेन मार्कराम संभालेंगे। क्विंटन डीकॉक भी इस पोजिशन पर टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। कप्तान फाफ मध्यक्रम की जान है। एबी डीविलियर्स के संन्यास लेने के बाद उन पर मीडिल ऑर्डर की बड़ी जिम्मेदारी है। डेविड मिलर, रासी वैन डर डूसन और जेपी डुमिनी बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ है। कोहली की कप्तानी पर इस ऑस्ट्रेलियाई ने उठाए सवाल, बताया WC में कौन लगाएगा नैया पार दक्षिण अफ्रीका टीम : फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी VIDEO : आउट होने के बाद भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, क्लीन बोल्ड से दूर जा गिरा था स्टंप अश्विन ने की इस युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ IPL 2019: आज दूसरे स्थान के लिए लड़ेंगे मुंबई और दिल्ली, पंत और रबाडा पर होगी निगाहें