बारिश से प्रभावित मुकाबले में सात रन से हारा पाकिस्तान

डरबन : बल्लेबाज बाबर आजम की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से हार गई। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में पाकिस्तान को सात रन से हराया। इस तरह तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। तीसरा टी-20 6 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

डेविस कप : क्वालिफायर मुकाबले में इटली ने भारत को हराया 

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजबान टीम के कप्तान डेविड मिलर की आतिशी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से 90 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि हुसैन तलत ने भी 55 रन से अर्धशतक जड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवर में 127 रन जुटाकर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए। 

IND vs NZ ODI : आखिरी वन-डे में भारत ने दी न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात

मिलर ने खेली शानदार पारी 

जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान की टीम ने अंतिम चार ओवर में 34 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेलुकवायो ने 3, जबकि ब्यूरान हेंड्रिक्स और क्रिस मौरिस ने 2-2 विकेट हासिल किए। फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी कर रहे मिलर ने 29 गेंद की पारी में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के आधे से ज्यादा बल्लेबाज पैवेलियन रवाना

एफसी पुणे सिटी ने चेन्नइयन एफसी को दी करारी शिकस्त

WI vs ENG TEST : वेस्टइंडीज ने हासिल की इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत

Related News