लंदन : वार्म-अप मैचों के साथ क्रिकेट विश्व कप का बिगुल बज चुका है। शुक्रवार को खेले गए पहले वार्म-अप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर जीत से शुरुआत की है। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (88) और एंडिल फेहलुकवायो (4/36, 35 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप अभ्यास मैच में श्रीलंका को 87 रन से मात दी। विश्वकप से पहले श्रीलंका की तैयारियों को लेकर कुछ ऐसा बोले कुमार संगकारा ऐसा रहा पूरा मुकाबला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 338 का बड़ा स्कोर बनाया जबकि श्रीलंका की टीम कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (87) की पारी के बावजूद 42.3 ओवरों में 251 पर सिमट गई। करुणारत्ने और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (64) ने चौथे विकेट पर 98 रन जोड़े थे वर्ना हार और बड़ी होती। श्रीलंका के तिम पांच विकेट तो 31 रन में गिर गए। लुंगी नगिदी ने 12 रन देकर दो विकेट लिए। अभ्यास मैच : अफगानिस्तान ने दी पाकिस्तान को 3 विकेट से शिकस्त अमला और डसेन का शानदार प्रदर्शन जानकारी के मुताबिक इससे पहले फाफ डू प्लेसिस के अलावा दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला (65) और हेंड्रिक वान डेर डसेन (40) ने उल्लेखनीय पारियां खेलीं। इसी के साथ पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने उम्मीद जताई कि श्रीलंकाई टीम विश्व कप के लिए अपनी अव्यवस्थित तैयारियों से उबरकर अनुभवहीन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की अगुआई में अच्छा प्रदर्शन करेगी। विश्व कप के लिए यहां पहुंचने से पहले श्रीलंकाई टीम को पिछले नौ में से आठ मैचों में हार मिली है। वर्ल्डकप 2019 : तो क्या डर गए विराट, इस विदेशी गेंदबाजी के लिए कहा कुछ ऐसा कोहली का 'विराट' बयान, ये टीम ठोकेंगी 500 रन रोहित शर्मा का पूरा इतिहास, जानिए कैसे वर्ल्डकप में मचा सकते हैं तहलका ?