कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में शामिल हुआ विश्व का ये देश

जोहान्सबर्ग: कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका 5वें स्थान पर पहुंच चुका है. जंहा बीते शनिवार को एक दिन में 13,285 नए केस दर्ज किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं जिसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 350,879 तक हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पेरू जैसे देशों को पछाड़ दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार COVID-19 प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अमेरिका का है, जिसके ठीक बाद ब्राजील, भारत और रूस क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. कई महाद्वीपों की तुलना में संक्रमण ने यहां थोड़ी देरी से दस्तक दी थी, जिससे अधिकारियों को यहां तैयारी के लिए अधिक वक़्त मिल चुका था. जंहा अन्य शहरों की तुलना में स्वास्थ्य देखभाल के संसाधन कम हैं और साउथ  अफ्रीका के सार्वजनिक हॉस्पिटलों में मरीजों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए बहुत ही संघर्ष करना पड़ता है. 

जंहा Gauteng प्रांत, जोहानसबर्ग, प्रिटोरिया अब संक्रमण के लिए अफ्रीका का उपकेंद्र बन चुके हैं. यहां देश की तादाद का एक-चौथाई भाग रहता है. साउथ अफ्रीका में संक्रमण से अब तक 4,948 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन साउथ अफ्रीकी मेडिकल रिसर्च काउंसिल की हालिया रिपोर्ट में 6 मई से 7 जुलाई के मध्य देश में 10,944 मौतें बताई जा रही हैं.

पाक विपक्ष का आरोप- कुलभूषण जाधव की सजा माफ़ करना चाहती है इमरान सरकार

अमेरिका से लेकर नेपाल तक कोरोना ने मचाया कोहराम, जानें क्या है बाकी देश का अंजाम

कोरोना से ब्राज़ील में बदतर हुए हाल

Related News