नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने इस साल की मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया. वहीं भारत की श्रद्धा शशिधर दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता के अंतिम 16 में भी जगह नहीं बना पायीं. कोलंबिया की लौरा गोंजालेज और जमैका की डेविना बेनेट दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा (21) से भी कई उम्मीदें थी. मिस यूनिवर्स 2017 के फाइनल राउंड में दक्षिण अफ्रीका, जमैका और कोलंबिया की कॉन्टेस्ट पहुंची थी. जिसमें से साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने इस प्रतियोगिता को जीत मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में जमैका की डेविना बेनेट सेकंड रनर-अप और कोलम्बियाई की लौरा गोंजालेज थर्ड रनर-अप रही. पीटर को वर्तमान मिस यूनिवर्स आइरिस मिटेनायर ने ताज पहनाया. मिस यूनिवर्स 2017 के फाइनल राउंड में दक्षिण अफ्रीका, जमैका और कोलंबिया की प्रतिभागी पहुंची. टॉप 10 फाइनलिस्ट में अमेरिका, वेनेजुएला, फिलीपींस, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, ब्राजील, थाइलैंड, जमैका और कोलंबिया की प्रतियोंगियों को जगह मिली. अमेरिका के नेवादा राज्य में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की. इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था. पाकिस्तान के कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा सीरिया : रूसी हवाई हमले में 53 लोगों की मौत 40 देश, आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रों को करेंगे एकजुट