दक्षिण एशियाई खेल: भारत शीर्ष स्थान पर बरकरार, छह स्वर्ण, दो रजत सहित बैडमिंटन में कुल 10 पदक जीते

भारत ने दक्षिण एशियाई खेलो में शानदार प्रदर्शन करते हुए| बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों के दम पर पांचवें दिन 19 स्वर्ण, 18 रजत और चार सहित 41 पदक जीतकर शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है। कुल संख्या 178 (90 स्वर्ण, 61 रजत और 27 कांस्य) पहुंचा दी जिससे वह दूसरे स्थान पर चल रहे नेपाल 116 से काफी आगे रहा।

अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए भारतीय युवा शटलर अश्मिता चाहिला और सिरिल वर्मा 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) की बैडमिंटन स्पर्धा के एकल वर्ग में एहम किरदार निभाया। इन प्लेयर्स के जबरदस्त प्रदर्शन के बदौलत छह स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल दस पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया। जूनियर विश्व चैंपियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता सिरिल फाइनल में हमवतन आर्यमन टंडन को 17-21,23-21,21-13 से जबकि असम की अश्मिता हमवतन गायत्री गोपीचंद को 21-18, 25-23 से शिकस्त देकर जीत हासिल की|

एक महत्यपूर्ण मुकाबले में ध्रुव कपिला ने दोहरी सफलता हासिल की। ध्रुव ने पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद के साथ मिलकर श्रीलंका के सचिन और बुवानेका थारिंदु को 21-19,19-21,21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उसके बाद मिश्रित युगल में मेघना के साथ श्रीलंका के ही सचिन और थिलिनी प्रामोदिका को 21-16,21-14 से हराकर गोल्डन डबल पूरा किया। दूसरी और  एन सिक्की रेड्डी व मेघना और कूहु गर्ग और अनुष्का पारिख की जोड़ी को सेमीफाइनल में अच्छे प्रदर्शन के बाद हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से देश के लिए रजत पदक जितने में सफल हो सके। इससे पहले महिला और पुरुषों टीमों ने पीले तमगे जीते थे।     

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: सोनिया चहल और मीनाकुमारी देवी ने सेमीफाइनल में बनाया अपना स्थान

167 गेंद, 55 चौके, 52 छक्के और बना डाले 585 रन...

एनडीटीएल ने आईआरएमएस दूर कीं वाडा की आपत्तियां, प्रतिबंध हटाने की मांग 

Related News