Death : इस मशहूर साउथ इंडियन फिल्मकार का हुआ निधन

हाल ही में बॉलीवुड के प्रोड्यूसर राजकुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक मन रहा था वहीं साउथ के एक और फिल्मकार के निधन की खबर ने फ़िल्मी दुनिया को हिला कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार हिंदी, तमिल, कन्नड, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में लंबे अर्से तक अपना योगदान देने वाले मशहूर फिल्ममेकर कोडी रामा कृष्णा का निधन हो गया है. कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती भी थे. सांस लेने में परेशानी आने के कारण उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शु्क्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. 

फिल्म निर्माता कोडी रामा कृष्णा की मृत्यु पर पूरे फिल्म जगत में शोक है. साउथ इंडियन सुपरस्टार सुधीर बाबू ने ट्वीट कर कोडी रामा कृष्णा को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसी के बाद ये जानकारी मिली है. कोडी रामा कृष्णा इससे पहले भी एक दिल का दौरा और पैरालिसिस अटैक झेल चुके हैं. कुछ दिनों पहले कोडी रामा कृष्णा को अचनाक सांस लेने में परेशानी आने लगी. जिसके बाद इन्हें हैदराबाद के गचिबोव्ली में स्थित एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आईसीयू में भर्ती कोडी की ज्यादा बिगड़ गई और दोपहर के समय उनका निधन हो गया.

इनके बारे में आपको बता दें कि साउथ इंडियन फिल्म राम्या वीधीलो कृष्णाया से कोडी रामा कृष्णा ने डेब्यु किया था. जिसके बाद उन्होंने 30 साल के करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्में बनाई. कोडी रामा कृष्णा उन फिल्म मेकर्स में से एक हैं जिनकी बनाई हुई अधिकतर फिल्में सफल रही हैं. साल 2012 में उन्हें रघुपति वेंकैय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

मशहूर अमेरिकी संगीतकार पीटर टॉर्क ने दुनिया को कहा अलविदा

Death : 'हम आपके हैं कौन' के प्रोड्यूसर राजकुमार का मुंबई में हुआ निधन

Related News