समृद्धि महामार्ग के लिए दक्षिण कोरिया देगा मदद

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के लिए दक्षिण कोरिया मदद करेगा. इसी सिलसिले में विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के करार किये गए.

इस बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से गए प्रतिनिधिमंडल ने वहां के परिवहन मंत्री किम ह्यू से सियोल में मुलाकात कर चर्चा की. बता दें कि दक्षिण कोरिया के नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है. इस मौके पर स्मार्ट सिटी, महामार्ग, एयरपोर्ट, मेट्रो आदि परियोजनाओं के लिए दक्षिण कोरिया के साथ अनुबंध किये गए है

आपको बता दें कि जब से मोदी सरकार बनी है , तब से देश में विदेशी निवेश के लिए खूब प्रयत्न किये जा रहे हैं, जिनमे सफलता भी मिल रही है. पिछले दिनों अहमदाबाद में जापान के सहयोग से मुंबई -अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी गई थी. चीन भी भारत में निवेश को इच्छुक है. बुलेट परियोजना के लिए उसने भी रूचि दिखाई थी.

यह भी देखें

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री राणे ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते है शामिल!

टूट सकता है शिवसेना - भाजपा गठबंधन

 

Related News