LG G6 स्मार्टफोन सोमवार को लांच होने वाला है, साउथ कोरियन कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी s8 एव s8 + के बाद अपने स्मार्टफोन को लांच करने के बारे में सोचा . LG g6 के इस स्मार्टफोन में काफी अच्छे फीचर है तो चलो एक एक करके जानते है इसके फीचर्स : LG g6 स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्राइड 7.0 पर बेस है. LG g6 कंपनी उस 6.0 स्क्रीन के साथ कंपनी का पहला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस के डिस्प्ले में 2880x1440 पिक्सल का डिस्प्ले है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेस है. इसके बाद 4GB रेम LPDDR4. अगर बात करे स्टोरेज के हिसाब से तो आईएसएम e2 वैरिएंट होंगे. पहला वैरिएंट 32GB का होगा एव दूसरा 64GB स्टोरेज वाला होगा. वैसे दोनों ही वैरिएंट 2TB तक का मैक्रोस्ड कार्ड सपोर्ट करता है. कैमरे में 13 मेगा पिक्सल वाइड सेंसर के साथ, कैमरे में अपर्चर, फ्रंट कैमरे में 13 मेगापिक्सल का सेंडोर सेंसर वाला है. स्मार्टफोन की बैटरी 3300mAh पावर की है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, उसब टाइप स 2.0 भी शामिल है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. नवाचार में भागीदारी से प्रभावित हैं नोकिया कम्पनी सैमसंग ने Galaxy एस-8 आज भारत में किया लॉन्च इस चुभती गर्मी में कैसे बचाये अपने स्मार्ट फ़ोन को Nokia 9 ये है खास फ़ीचर Vivo v5 S सेल्फी स्मार्टफोन भारत में लांच होने वाला है