38-38 सीटों पर लड़ेगी सपा और बसपा, गठबंधन से बाहर हुई कांग्रेस

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती आज संयुक्त प्रेस वार्ता कर रहे हैं. इस प्रेस वार्ता में मायावती ने ऐलान किया है कि उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 38 पर बसपा और 38 पर सपा उम्मीदवार खड़े करेगी. अन्‍य 2 सीटें रिजर्व में रखी गई हैं. इसके अलावा कांग्रेस का गढ़ मानी जानी वाली अमेठी और रायबरेली की 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई हैं. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने यूपी में जातिवाद को बढ़ावा दिया है.

महाधिवेशन में बोले गडकरी, पिछली सरकार की विशेषता थी भ्रष्टाचार

वहीं मायावती ने कहा है कि, '25 साल बाद सपा और बसपा ने गठबंधन बनाया है. आज ही यह प्रेस वार्ता पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ा देगी.' उन्‍होंने कहा है कि, उत्‍तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से तंग आ गई है. इसलिए हमने गठबंधन करते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. जिससे किसी भी कीमत पर भाजपा को केंद्र और राज्‍य में सरकार बनाने से रोका जा सके.' उन्‍‍‍‍‍‍‍होंने कहा है कि कांग्रेस के समय घोषित आपातकाल लगा था, जबकि भाजपा के राज में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. उन्‍होंंने कहा है कि सपा-बसपा गठबंधन भाजपा को केंद्र में नहीं आने देगा.

वीडियो: कुंवर जगत सिंह का विवादित बयान, कहा पत्थर का जवाब AK-47 से दूंगा

मायावती ने कांग्रेस को शामिल न करने के सवाल पर कहा है कि, 'हमने गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी है. कांग्रेस पार्टी को हम जैसी पार्टियों से अच्‍छा लाभ मिलता है, लेकिन हमारी जैसी पार्टिेयों को कांग्रेस से कोई फायदा नहीं मिल पाता. हमारा वोट प्रतिशत भी कम हो जाता है. हमारी पार्टी कांग्रेस की तरह किसी भी ऐसी पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव नहीं लड़ेगी जिससे हमारा नुकसान हो.' 

खबरें और भी:-  

 

इस कारण आपातकाल घोषित करने की जल्दबाजी नहीं करेंगे ट्रंप

पार्टी में एक शनि है, जिसने मेरा राजनितिक करियर बर्बाद किया - एकनाथ खड़से

पश्चिम बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनाना चाहती है ममता बनर्जी- भाजपा

Related News