सपा एमएलसी नवाब अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे 15 करोड़

लखनऊ : यूपी से सांप्रदायिक सौहार्द की सुकूनदायक एक खबर आई है उसके अनुसार सपा के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने लखनऊ में घोषणा की है कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ देंगे .इसके अलावा मुकुट के लिए 10 लाख रुपए अलग से दिए जाने की भी बात कही है.

बता दें कि  प्रेस के समक्ष बुक्कल नवाब ने रविवार को कहा कि  भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे, ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए. उन्होंने भगवान राम का मंदिर बन जाने के बाद उनका मुकुट पहनाने की भी इच्छा जाहिर की. वही दूसरी बुक्कल नवाब पर फर्जी तरीके से गोमती  के किनारे की जमीन कब्जा कर 8 करोड़ रुपए मुआवजा लेने का भी आरोप है. इस मामले में उनके खिलाफ न केवल एफआईआर भी दर्ज कराई गई है, बल्कि यह रकम वापस करने के लिए उन्हें नोटिस भी दिया गया है.

लेकिन इस जमीन मामले में बुक्कल नवाब का कहना है कि गोमती नदी के किनारे की जमीन मेरे पूर्वजों की हैं, क्योंकि हम पहले से बहुत रईस हैं. दादा के पास कई सौ बीघा जमीनें थीं, जो सीतापुर, लखनऊ, हरदोई में थीं. बाढ़ के दौरान अक्सर ये जमीन पानी में डूबी रहीं, जिससे स्थाई कब्जा नहीं हो पाया. उन्होंने तो यहां तक कहा कि अभी तो उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ का मुआवजा मिलना है. इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट के विकास में किया है, लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है.जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलेगा  इस रकम में से 15 करोड़ राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करेंगे.

यह भी देखें

अयोध्या में लंबे समय बाद हुआ श्री रामलीला का मंचन

अखिलेश यादव के बयान पर बवाल, कहा : शहादत पर राजनीति उचित नहीं

 

Related News