पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ किए गए बर्ताव पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अगर जाधव को अपने देश में आतंकी माना है तो वो उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि हम पाकिस्तान से कुछ बेहतर की अपेक्षा नहीं रख सकते। पाकिस्तान का कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ किया गया व्यवहार शर्मनाक है। बता दे कि समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी पत्रकार जाधव की मां और पत्नी से आपत्तिजनक तरीके से सवाल पूछ रहे हैं. वही पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बाहर मौजूद वहां के पत्रकारों ने भी जाधव की मां और पत्नी को काफी प्रताड़ित किया है. आपको बता दे कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 47 वर्षीय जाधव को जासूसी और आतंकी वारदातों को अंजाम देने का दोषी करार देते हुए मौत की सज़ा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने मई में हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत का रुख किया था, जिसमें इस मामले में अंतिम फैसला आने तक जाधव की मौत की सजा की तामील पर लगा दी गई थी. पाक ने जाधव के परिवार से किया क्रूर मजाक कांग्रेस ने जाधव की वतन वापसी पर उठाए सवाल जाधव की मां और पत्नी पहुंची सुषमा स्वराज के पास