लखनऊ: 31 दिन से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस कमिश्नर के आवास पर जब सपा विधायक इरफान सरेंडर करने के लिए पहुंचे, तो उनके साथ उनके भाई रिजवान भी मौजूद थे। MLA इरफान सोलंकी और उनके भाई पर अपनी पड़ोसी महिला का घर आग के हवाले करने के आरोप हैं। दोनों के बीच कई वर्षों से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सीसामऊ से 4 बार के सपा MLA इरफान सोलंकी और उनका भाई रिजवान फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ पड़ोसी महिला के घर के आग लगाने के मामले को लेकर जाजमऊ थाने में गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। समाजवादी पार्टी (सपा) MLA इरफान की तलाश में चार राज्यों में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही थीं। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि, सपा विधायक इरफान के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट मिलने के बाद धारा-82 की कार्रवाई की भी मंजूरी मिल गई थी। इसके तहत आरोपी के घर पर कुर्की करने से पहले का नोटिस चस्पा करने के साथ ही, मुनादी भी कराई जा रही थी। लेकिन अब जब सपा विधायक इरफान ने सरेंडर कर दिया है, तो कार्रवाई बदल जाएगी। 'तेल के लिए भारत से सीधी डील करेंगे..', अमेरिकी 'प्राइस कैप' की पुतिन को परवाह नहीं 'अखिलेश न खुद CM बन पाएंगे, न ही किसी को बना पाएंगे..', सपा प्रमुख पर मौर्य का हमला विधानसभा के सामने इस नेता ने दी आत्मदाह करने की धमकी, जानिए पूरा मामला