लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी होने के के चलते कुछ अज्ञात लोगों ने समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं दोना गांव की प्रधान शीबा बानो के पति मोहम्मद असलम की गोली मारकर हत्या कर दी और हमले में उनके तीन भाईयों को भी घायल कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी घटना की सूचना के देर रात बाद गांव पहुंची। घटना के सिलसिले में 5 लोगों को नामजद किया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में एहतियात पुलिस बल सूरक्षा तैनात कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। ग्रांम पंचायत चुनाव के दौरान असलम और उसके भाईयों पर विरोधियों के साथ मारपीट का आरोप था और तभी से दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी। पुलिस ने बताया कि देर रात काकोरी इलाके के दोना गांव में इब्राहिम, आदिल, फरीद ,कलीम और इरफान ने पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते असलम और उसके तीन भाईयों सगीर, समीम और मोहम्मद मुन्ना पर नुकिले हथियार से हमला कर दिया। घटना के दौरान हमलावरों ने गोली भी चलाई थी। घायल लोगों को ट्रामा सेंटर लाया गया यहां इन सबका उपचार कराया जा रहा हैं। इस दौरान 45 वर्ष के असलम मृत्यु हो गई। दिनदहाड़े गैंगस्टर के पिता को गोलियों से भूना छोटी बहन के साथ पत्नी ने करवा दी पति की शादी सनकी सैलून मालिक ने की कस्टमर की कैची घोप कर हत्या