यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए एसपी ने संभाली कमान

छिंदवाड़ा से शुभम सहारे की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा। शाम करीब 7 बजे से 10 बजे रात तक एसपी विनायक वर्मा तिलक मार्केट चौक पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए सड़कों पर नजर आए। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के आसपास लगे अतिक्रमणकारियों के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। 

जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा और आरटीओ मनोज कुमार और यातायात डीएसपी ने जल्द व्यवस्था बनाने की पहल की। लंबे समय से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर रोड पर गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है, जिसके कारण यातायात की व्यवस्था चरमरा जाती है।

आने वाले समय में देखना होगा कि एसपी विनायक वर्मा और आरटीओ मनोज कुमार की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है। शाम लगभग 7 बजे से रात 10 बजे तक यातायात का पूरा अमला इसी मार्ग को सुचारू रूप देने का कार्य करता रहा।

फसल मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल

विवाह समारोह में पहुंची नाबालिग युवती से मनचले ने किया दुष्कर्म का प्रयास

कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए बनेगा पहला आधुनिक वेटनरी अस्पताल

Related News