सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए 12000 सेटेलाइट लांच करेगी SpaceX

वाशिंगटन. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पिछले कुछ सालों से इंटरनेट के उपभोगताओं और इस पर आधारित कंपनियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा ही रही है और इसके आगे और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही अब दुनिया भर में इंटरनेट की धीमी रफ़्तार भी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. लेकिन अब इस मामले में एक कंपनी की ओर से दुनिया भर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. 

अब डेबिट कार्ड से नहीं होगा फ्रॉड, बैंक देंगे ये सुविधाएं

दरअसल अमेरिका की कंपनी स्पेस-एक्स (Space-X) ने कुछ दिनों पहले ही अपने एक नए महत्वकांशी प्रोजेक्ट की घोषणा की थी जिसके मुताबिक यह कंपनी दुनिया भर में सस्ती और तेज इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्पेस में हजारों सेटेलाइट स्थापित करेगी. इस योजना के तहत कंपनी एक दो हजार भी नहीं बल्कि पुरे 12000 सेटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित करेगी. यह सभी सेटलाइट धरती की लोअर ऑर्बिट में स्थापित किये जायेंगे. Space-X  को अपने इस महत्वकांशी प्रोजेक्ट के लिए आज अमेरिकी प्रशासन की ओर से भी अनुमति मिल गई है और अब कंपनी के इस प्रोजेक्ट की राह में कोई बड़ी बाधा नहीं है. 

एयर एशिया से साझेदारी तोड़ अब इसमें हिस्सेदारी खरीदेगा टाटा ग्रुप

कंपनी के अधिकारीयों के मुताबिक, इस योजना के सफल होने के बाद दुनिया भर के लोगों को बेहद काम दामों में बहुत हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी. अधिकारीयों के मुताबिक वे  2020 तक इन सभी सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित कर देंगे. 

ख़बरें और भी 

फॉक्सवैगन की 'चीटिंग' से पर्यावरण को नुकसान, अब लगा 100 करोड़ का जुर्माना

हवाई सफर हुआ महंगा, 86 प्रतिशत तक बढ़ा किराया, यह है वजह

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Related News