फ्रेंच ओपन में दोहरा सकती हूँ 2016 का प्रदर्शन - गार्बिने मुगुरुजा

मेड्रिड: स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को आशा है कि वह 2016 में फ्रेंच ओपन में किए गए अपने प्रदर्शन को वापस दोहरा सकती हैं। मुगुरुजा ने उस वक़्त अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को शिकस्त दे पहली दफा फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। हालिया दौर में मुगुरुजा खराब फॉर्म और स्वास्थय संबंधी दिक्कतों से जूझती रही हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, किन्तु मुगुरुजा का कहना है कि वह बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।

फ्रेंच ओपन की वेबसाइट पर मुगुरुजा के हवाले से लिखा है कि, 'मुझे अभी भी लगता है कि आप किस प्रतियोगिता में खेल रहे हो यह बात कोई  मायने नहीं रखती। अगर यह ग्रैंड स्लैम है तो मैं अपने आप को संभावित विजेता के रूप में देखती हूं। इसमें हालांकि कई मुकाबले होंगे और इसके लिए लगातार जीत भी चाहिए होगी, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है।'

मुगुरुजा का पिछले पांच वर्षों में इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस पर मुगुरुजा ने कहा कि, 'मुझे यहां खेलना पसंद है और यह बहुत आवश्यक है। मुझे यहां आकर अच्छा लगता है और मुझे यहां से ऊर्जा प्राप्त होती है। मुझे लगता है कि क्ले कोर्ट पर मेरा खेल अच्छा होता है। यह मेरे पसंदीदा कोर्ट में शामिल है। इसी वजह से मुझे यह अच्छा लगता है।'

जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट : सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई तेलंगाना की यह खिलाडी

इंग्लैंड को लगा एक और झटका का यह तेज गेंदबाज भी हुआ घायल

इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने किया इतने पदकों पर कब्जा

Related News