Melbourne Summer Set: नडाल ने अपने नाम किया एक और बड़ा खिताब

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने 5 माह  के उपरांत कोर्ट पर वापसी का जश्न खिताब के साथ सेलिब्रेट किया है। दुनिया के 6 नंबर के खिलाड़ी नडाल ने मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका के क्वालिफायर खिलाड़ी मैक्सिमे क्रेसी को एक घंटे 44 मिनट में 7-6, 6-3 से पराजित कर दिया है। अगस्त के उपरांत पहला टूर्नामेंट खेलने वाले 35 साल के नडाल के कॅरिअर की यह 89वीं टूर लेवल की ट्रॉफी है। 

नडाल का यह 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच के मिली शिकस्त के उपरांत ऑस्ट्रेलिया में प्रथम फाइनल था। नडाल ने 2004 के उपरांत से हर सत्र में कम से कम एक खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।  

हालेप को ऑस्ट्रेलिया में पहली ट्रॉफी: रिपोर्ट्स के अनुसार रोमानिया की सिमोना हालेप रूस की वेरोनिका कुदरमेतोवा को 6-2, 6-3 से हराकर महिलाओं के वर्ग में चैंपियन बन चुकी है। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला जबकि कॅरिअर का 23वां खिताब है। वहीं हालेप की यह पिछले 2 वर्ष में पहली ट्रॉफी है। उन्होंने इससे पहले 2020 में रोम ओपन में जीत हासिल की थी।

 

फाइट के उपरांत कोमा में चला गया था रुसी बॉक्सर, अब हुआ मौत का शिकार

लेवांडोव्स्की के 20वें लीग गोल के बाद भी हारी टीम

खेल जगत पर छाया कोरोना का साया, कई खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

Related News