एक तरफ पेंशन किसी इंसान के बुढ़ापे का सबसे मजबूत सहारा होती है, तो दूसरी तरफ जिसकी राशि व्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूती भी प्रदानकर रही है। यदि आप भी अपनी लाइफ को पेंशन के माध्यम से सुरक्षित रखने में भरोसा करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत आवश्यक है। पेंशन पाने के लिए अब आपको महज़ 5 दिनों के इंडिया एक महत्वपूर्ण काम निपटाना होगा, वर्ना इसे मिलने में देरी हो सकती है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस विषय की गंभीरता से यूज़र्स को अवगत कराते हुए देश के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, KOO ऐप पर इसकी सूचना जारी कर दी है। इस प्रकार मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स ने KOO करते हुए बोला है कि- ''रक्षा मंत्रालय, रक्षा पेंशन भोगियों से मासिक पेंशन की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 25 मई, 2022 तक अपनी वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाणन को सकारात्मक रूप से पूरा करने का अनुरोध करता है।'' वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाणन की प्रक्रिया जानने के लिए, यहाँ क्लिक करें: बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने रक्षा पेंशन भोगियों से मासिक पेंशन की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 25 मई, 2022 तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का विशेष अनुरोध भी कर चुके है। मंत्रालय का इस बारें में कहना है कि, 17 मई 2022 यानी मंगलवार तक प्राप्त आँकड़ों के सत्यापन से यह बात सामने आई है कि ऑनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली 'स्पर्श' का चयन करने वाले 43,774 रक्षा पेंशन भोगियों ने ना ही ऑनलाइन और ना ही अपने संबंधित बैंक्स के माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। Koo App The Ministry of Defence has requested the defence pensioners to complete their annual identification/life certification by May 25, 2022, positively to ensure smooth processing of the monthly pension. To know the process for Annual Identification/Life Certification, Click here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1826364 View attached media content - Spokesperson Ministry of Defence (@SpokespersonMoD) 18 May 2022 इसके साथ ही साल 2016 से पहले सेवानिवृत्त और पेंशन की पुरानी प्रणाली पर बने पुराने पेंशन भोगियों के केस में यह बात सुनने के लिए मिली है कि लगभग 1.2 लाख पेंशन भोगियों ने उपलब्ध किसी भी माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान प्रक्रिया पूरी नहीं की है। जानकारी के लिए बता दें कि इस माह की शुरुआत में 58,275 रक्षा पेंशन भोगियों को मासिक पेंशन के वितरण में देरी हुई। इसकी वजह यह है कि उनके बैंक 30 अप्रैल तक उनकी वार्षिक पहचान की पुष्टि नहीं कर सके। तो इस बार प्रक्रिया को लेकर गंभीर हो जाएँ और 5 दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी कर लें, जिससे कि आपको पेंशन मिलने में किसी प्रकार की परेशानी को झेलना न पड़े । इस प्रकार किया जा सकता है वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाणन एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण ऑनलाइन/जीवन प्रमाण फेस ऐप - इंस्टॉलेशन और इस्तेमाल के विवरण यहाँ प्राप्त किए जा सकते हैं: पेंशन भोगी वार्षिक पहचान को पूरी करने के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) को भी विजिट कर सकते हैं। अपना निकटतम सीएससी यहाँ देख सकते हैं: पेंशन भोगी जीवन प्रमाणन को अपडेट करने के लिए अपने निकटतम DPDO को भी विजिट कर सकते हैं। पुराने पेंशन भोगी अपने संबंधित बैंक के साथ अपने जीवन प्रमाणन को अपडेट कराना जारी कर सकते है। कभी भारत को कहा था 'भिखारियों' का देश, आज उसी से गेंहू की गुहार लगा रहा अमेरिका टीम इंडिया के लिए क्या करना चाहते हैं कोहली, बताया क्या है अपना Main Target ? KIA अपनी कार की भारत में बेचेगी 100 यूनिट