धूल-मिट्टी का असर सीधा हमारी त्वचा पर पड़ता है. इसलिए ऐसे में स्किन का खास ध्यान रखना जरूरी होता है. आप भले ही महीने में 2 बार ब्लीच और फैशियल क्यों न करवा लें लेकिन स्किन की नैचुरल खूबसूरती काफी मायने रखती है. आज हम आपको बिजी लाइफ में कुछ आसान से तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा की नैचुरल खूबसूरती को बनाए रख सकती हैं. सामग्री आलू का रस,ग्रीन टी मिक्सचर तैयार करने की विधि सबसे पहले 2-3 ग्रीन टी के पैक्स लेकर 10 मिनट के लिए पानी में उबाल लें. इसे ठंडा करके 2 चम्मच ग्रीन टी पानी के और 2 बड़े चम्मच आलू के रस में मिलाकर मिक्सचर बना लें. इस्तेमाल करने का तरीका रात को सोने से पहले एक कटोरा में इस मिक्चर को डाल ले. अब एक रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. अब इसको लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर साफ पानी से धो लें. स्किन के लिए ज़रूरी है चीकू का सेवन स्किन के लिए फायदेमंद है ब्रोकोल का सेवन पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए करे अनार के छिलके का प्रयोग