1. थोड़ा रंग अभी बाकी है, थोड़ी गुलाल अभी बाकी है. क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के झमेलो से, रंगपंचमी की फुहार अभी बाकी है. 2. मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के, हम से तुम कुछ माँगने आओ बहाने फाग के. 3. बहार आई कि दिन होली के आए, गुलों में रंग खेला जा रहा है. 4. रंग उड़ऐ पिचकारी से रंग दे सारा जहाँन, होली के दिन आप को ख़ुशी मिले तमाम. 5. रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है, जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है. पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में, अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है. 6. तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर, वो उतरे तो खेलूं होली. 7. खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए, बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए. मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से, काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए. 8. काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये, और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ. 9. उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते, वो पास होते तो हम भी होली मना लेते. 10. तुम्हारे बगैर,किस बात की होली, बस एक दिन था,जैसे-तैसे गुज़र गया. होली पर धूम के लिए भोजपुरी गाना हुआ वायरल उमंगों का त्यौहार होली : कैसे करें पूजा की तैयारी होली के दिन टोटको से बचाव के लिए करे ये उपाय