29 मार्च सुबह की खास ख़बर

बड़ी खबरें- 

कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के दफ्तर में लगा है कांग्रेस का पोस्टर  कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका स्कैंडल में कई नए खुलासे हो रहे हैं, जिसमें कैम्ब्रिज एनालिटिका के कर्मचारी रहे विसलब्लोअर क्र‍िस्टफर विली के खुलासे में कांग्रेस पार्टी का नाम लेना शामिल है. अब नए खुलासे के अनुसार कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के निलंबित सीईओ एलेक्सजेंडर निक्स के लंदन स्थित दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर दीवार पर चिपका दिखाई दे रहा है.

बीजेपी से वन टू वन मुकाबला चाहती है ममता  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरे मोर्चा बनाने को लेकर सबसे ज्यादा गंभीर नज़र आ रही है. अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकातों का दौर जारी रखा है. ममता ने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी के साथ सीधा वन टू वन मुकाबला हो. वन टू वन मतलब जिस राज्य में बीजेपी के खिलाफ जो पार्टी मजबूत हो, उसे बाकी पार्टी सपोर्ट करें.

सूखा राहत के नाम पर राज्यों को मिली मामूली राशि  छत्तीसगढ़ को सूखा राहत के नाम पर केंद्र ने मुट्ठी भर सिक्के थमाए है, और वो भी फ़िलहाल किसानों तक नहीं पहुंचे है. छत्तीसगढ़ ने 4 हजार 401 करोड़ रुपए मांगे थे. राज्य को दस फीसदी रकम भी नहीं मिली. 

छः साल बाद मलाला लौटी पाकिस्तान 

2019 से पहले बीजेपी छोड़ सकते है शत्रुघ्न सिन्हा 

पेपर लीक की पूर्व चेतावनी थी परीक्षा बोर्ड के पास 

बॉल टेम्परिंग में सचिन ने किया सजा का समर्थन  

शमी के बाद अब BCCI के खिलाफ हुई हसीन जहां 

योगी आदित्यनाथ आज बस्ती में

पीएनबी: नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कामयाबी

IPL2018 : जानिए आईपीएल इतिहास में आंकड़ों की जादूगरी

स्मिथ, वार्नर की IPL2018 से भी छुट्टी

 

Related News