नई दिल्ली : एक राष्ट्र एक कर के सपने को पूरा करने की घड़ी अब नजदीक आ रही है. 1 जुलाई से लागू होने वाला गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स-GST की नई कर व्यवस्था को लागू करने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है. इसके लिए मोदी सरकार ने 30 जून को आधी रात में संसद का विशेष सत्र भी बुलाया जा रहा है. आज वित्त मंत्री अरूण जेटली ने प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते हुए बताया कि GST 1 जुलाई से लागू होने वाला है. इसके लिए 30 जून को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. GST को 30 जून की देर शाम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इस दौरान जीएसटी काउंसिल के सभी सदस्य, सभी सांसद और सभी राज्यों के वित्तमंत्री मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम सेंट्रल हॉल में होगा. रात को 12 बजे राष्ट्रपति इसे लॉन्च करेंगे. संसद का यह विशेष सत्र रात 11 बजे शुरू होगा जो 12:10 बजे तक चलेगा. इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली संबोधित करेंगे. संसद का ये विशेष सत्र दोनों सदनों का संयुक्त सत्र होगा. अरुण जेटली ने कहा कि, GST केरल और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में पारित हो चुका है. केरल में भी यह जल्द ही पारित हो जाएगा. GST के ब्रांड एम्बेडर बने महानायक अमिताभ बच्चन GST का असर : रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई सस्ती प्री-जीएसटी सेल में कारों पर मिल रही है 10 लाख तक की छूट स्नातक डिग्री / बी.एड. / मास्टर डिग्री धारक को रोजगार पाने का एक बेहतर अवसर