पुराणों में स्वस्तिक को अविनाशी ब्रह्म की संज्ञा दी गई है. इसे धन की देवी लक्ष्मी यानी श्री का प्रतीक भी माना गया है. इसलिए यदि आप स्वस्तिक से जुड़े इन उपायों को अपनाएंगे तो घर में हमेशा बरकत और पॉजिटिविटी रहेगी. 1-घर के मुख्य द्वार के बहार कुमकुम,सिन्दूर या रंगोली से बनाया गया स्वास्तिक मंगलकारी होता है.इसे बनाने से घर में देवी देवता का प्रवेश होता है. 2-दरवाजे के बाहर दोनों ओर स्वास्तिक बना कर पूजा करे.स्वास्तिक के दोनों ओर चावल की ढ़ेरी बनाये और एक एक सुपारी कलावा बांध कर ढ़ेरी के ऊपर रख दे.ऐसा करने से धन लाभ होता है. 3-घर में शांति लेन के लिए घर की उत्तर पूर्व दिशा में हल्दी से स्वास्तिक बनाये. 4-सात गुरुवार तक घर के उत्तर पूर्व कोने को गंगाजल से धोकर हल्दी से स्वास्तिक बना कर उसकी पूजा करे .ऐसा करने से व्यापर में बरकत आती है. माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करे विष्णु जी की पूजा जानिए लक्ष्मी जी के वाहन उल्लू से जुडी कुछ जानकारी विद्या प्राप्ति के लिए ॐ के चमत्कारी मंत्र का जाप