जयपुर-दिल्ली के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवें

नई दिल्ली : होली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. ऐसे में रेलवे ने भी होली को देखते हुए विशेष तैयारी की है. होली के दिन रेलवे जयपुर से दिल्ली के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा. यह ट्रैन 10 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी. यह ट्रैन जयपुर से दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन तक चलेगी. हालांकि यह ट्रैन गुरुवार को नहीं चलेगी.

ट्रेन जयपुर से सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और दोपहर को 1 बजकर 20 मिनट पर सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रैन दोपहर को ढाई बजे दिल्ली से वापस निकलेगी जो शाम को 7 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पुहंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित कुर्सियों के अलावा दो सामान्य श्रेणी बोगियां भी होंगी. यह ट्रैन रास्ते में गांधीनगर जयपुर, दौसा, बंदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.

जब ट्रेन पर नजर आई Tiger की उछलकूद....Watch Video

BJP के मंत्री के कारण लेट हुई ट्रेन

MP में ISIS की दस्तक, भोपाल ट्रेन धमाके में किया पाइप बम का इस्तेमाल

Related News