तेज रफ़्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूर परिवार को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल

कोटा: राजस्थान के कोटा में हिट एंड रन का मामला प्रकाश में आया है. यहां एक तेज रफ़्तार कार ने बेकाबू होकर फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

ये दुर्घटना शुक्रवार की सुबह कोटा के जेके लोन अस्पताल के सामने हुई. इसमें मजदूर दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. हादसे के बाद मौके से आरोपी कार ड्राईवर फरार हो गया. इलाके के लोगों को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, वैसे ही लोग इकठ्ठा हुए और उन्होंने कोटा के नयापुरा थाने के सामने हंगामा भी किया. 

वहीं, पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है.

'अगले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में मिलेंगे डॉक्टर्स..', मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी

'हरियाणा के हर जिले के DC ऑफिस पर लहराए जाएंगे खालिस्तानी झंडे..', SFJ के आतंकी पन्नू की धमकी

भारत में 'तालिबानी इस्लाम' थोपना चाहता है PFI, केंद्र सरकार कर सकती है बैन

 

Related News