टॉयलेट से बदबू आने पर स्पाइसजेट विमान का रास्ता बदला

नई दिल्ली : स्पाइसजेट की उड़ान का रास्ता रविवार को बदल दिया गया. यह विमान बेंगलुरु से दिल्ली की और जा रहा था लेकिन इसका रास्ता बदलकर इसे हैदराबाद लाया गया. जिसकी वजह यह थी कि विमान के टॉयलेट से कॉकपिट में बदबू आ रही थी. 

बता दे कि स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान में 184 यात्री सवार थे जिनमे चार बच्चे भी शामिल है. टॉयलेट से इतनी ज़्यादा बदबू आ रही थी कि विमान को हैदराबाद हवाई अड्डे पर बिना कार्यक्रम के उतारना पड़ा. 

वही इस मुद्दे पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि,बेंगलुरु से दिल्ली की उड़ान एसजी 192 वाले स्पाइसजेट विमान को टॉयलेट से कॉकपिट में बदबू आने पर हैदराबाद की तरफ ले जाया गया. उसके बाद उन्होंने कहा कि हैदराबाद में टॉयलेट एवं कॉकपिट को पूरी तरह से साफ किया गया तथा करीब एक घंटे की देरी के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

भारतीयों पर हो रहे हमलो पर जताई चिंता, अमेरिका ने दिया इंसाफ का भरोसा

पेपर लीक के मामले मुकदमा दर्ज

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को महिला क्रू ने संचालित कर बनाया विश्व रिकार्ड

 

Related News