मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में स्पाइडर मैन की वापसी की खबर आई, वैसे ही यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है. फैंस का खुश होना तो जाहिर है लेकिन इस खबर को सुनकर स्पाइडर मैन का किरदार निभाने वाले अभिनेता टॉम हॉलैंड फूले नहीं समाए. जल्द से जल्द फिर टॉम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खास वीडियो साझा की. यह वीडियो फिल्म वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट की है, जहां लियोनार्डो डिकैपरियों कहते हैं, "मैं कहीं नहीं जा रहा, मै यहीं हूं. द शो मस्ट गो ऑन". आगे जाने पूरी रिपोर्ट हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' का सभी फैंस को है बेसब्री से इंतजार, इन बॉलीवुड फिल्मों को हो सकता है नुकसान हम सभी इस वीडियो से अनुमान लगा सकते हैं की टॉम इस खबर को सुनकर कितना उत्साहित होंगे. एम सी यू में स्पाइडर मैन की वापसी बिलकुल किसी होमकमिंग से कम नहीं है. टॉम की इस खुशी को देखकर उनके को स्टार मार्क रफालो जो हल्क का किरदार अदा करते हैं, वह भी बहुत खुश हुए. मार्क ने टॉम की इस पोस्ट पर लिखा, "बड़ी जल्दी वापसी हो गई। मुझे पता था की तुम वापस आओगे." फिरौती के लिए कब्र से चोरी हुआ चार्ली चैपलिन का शव, ऐसे उड़ाया था हिटलर का मजाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले सोनी और डिजनी अपने बीच आई दरार को खत्म करते हुए यह साफ कर चुके हैं की स्पाइडर मैन एम सी यू का हिस्सा रहेगा. वहीं निर्माता केविन फीज ही अगली स्पाइडर मैन फिल्मों का निर्माण करेंगे. इस बात पर केविन कहते हैं "मैं बहुत खुश हूं यह जानकर की स्पाइडी का सफर बरकरार रहेगा. पूरे मार्वल स्टूडियोज के स्टाफ इस खबर को सुनकर खासा खुश नजर आ रहा है. काईली जेनर ने अपने फैंस को दिया हॉटनेस का ओवरडोज, फैंस हुए बेहाल एंजेलिना जोली ने दिया बड़ा बयान, कहा- महिलाओं को दोयम दर्जे का बताने में न करे ऊर्जा खर्च काइली जेनर में दिखे फ्लू के गंभीर लक्षण, फैंस को लिखा भावनात्मक संदेश