हम सभी जानते हैं कि हमारा हिन्दू धर्म बहुत साड़ी मान्यताओं से भरा हुआ है ऐसे में सभी धर्म की अपनी मान्यताएं होती हैं. वहीं हमारे हिन्दू धर्म में पूजा के समय नारियल चढाने का भी बड़ा महत्व होता है और कहते हैं कि यह हमेशा बहुत शुभ होता है. इन सभी में पूजा के नारियल के खराब होने का अपना ही एक अर्थ होता है. जी हाँ, कहते हैं कि नारियल को हर शुभ काम करने के लिए शुभ मानते हैं क्योकि नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. जब हम नारियल पूजा में माता के सामने चढ़ाते हैं और अगर वह अंदर से खराब निकलता है तो किसी को पसंद नहीं आता है लेकिन ऐसा होना शुभ होता है. जी हाँ, कहते हैं कि अगर पूजा का नारियल खराब नकल जाये तो यह शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसमें भी भगवान आपको कुछ संकेत देते हैं. अब आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताते हैं. कहते हैं कि नारियल फोड़ते समय खराब निकल जाए तो भगवान ने इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लिया है और यहीं कारण है कि नारियल अंदर से पूरी तरह से सुख चूका है. वहीं यह भी कहा जाता है कि नारियल के खराब होने से आपकी जो भी मनोकामना है वह जल्द ही पूरी होती है और नारियल का खराब होना मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है. वहीं अगर जब भी पूजा का नारियल सही निकलता है तो उस प्रसाद को अपने पास नहीं रखना चाहिए और उसे सब में प्रसाद की तरह बांट देना चाहिए, ऐसा करने से लाभ होता है. नवरात्रि के नौ दिन भूलकर भी ना करें ये काम राशिफल : आज इन राशिवालों को होगा व्यपार में धनलाभ, इन्हे मिलेगा भारी नुकसान जिन महिलाओं का यह अंग होता है चौड़ा, वह लेती है सम्भोग का सबसे ज्यादा मजा