इंडोनेशिया मास्टर्स : चोट के कारण पहले ही सेट में बाहर हुई मारिन, साइना ने जीता मुकाबला

भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स का फाइनल जीत लिया है। इस साल यह उनका पहला खिताब है। फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन चोट के कारण पहले ही सेट में बाहर हो गईं। उस समय वे मुकाबले में 10-3 से आगे थीं। इससे पहले 2012 में मारिन के खिलाफ साइना को ओलिंपिक में भी वॉकओवर मिला था। तब भी मारिन चोट के कारण ही बाहर हुईं थी। 

IND vs NZ ODI : टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की बिगड़ी शुरुआत

ऐसा रहा फ़ाइनल मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मारिन ने इस साल साइना को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। साइना ने मैच के बाद कहा, "मैंने यहां 8 फाइनल खेले हैं। यहां जिन लोगों ने मुझे समर्थन किया उनका बहुत शुक्रिया। मैं अपने पैर की इंजरी से वापस आई हूं। इस हफ्ते मैं फाइनल खेल पा रही हूं, यह अच्छा है। आने वाले समय में मेरा खेल सुधरेगा। इंडोनेशिया में मेरे फैन्स हर साल आकर मुझे काफी समर्थन करते हैं.

वापसी के बाद ऐसी रही राहुल और हार्दिक की शुरुआत

जानकारी के लिए सेमीफाइनल में मारिन ने चीन की चेन युफेई को 17-21, 21-11, 23-21 से मात दी थी। वहीं, साइना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की ही बिंजिआओ को हराया। बता दें साइना ने यह मुकाबला 18-21, 21-12, 21-18 से अपने नाम किया था।

धोनी ने एक और रिकॉर्ड बनाकर की इस दिग्गज की बराबरी

स्पेन : भारतीय महिला हॉकी टीम को पहले ही मैच में करना पड़ा हार का सामना

ऑस्ट्रेलियन ओपन : फाइनल मुकाबले में जीत के साथ नाओमी ओसाका ने किया टूर्नामेंट पर कब्ज़ा

Related News